वध हेतु जा रहे मवेशियों को तस्करों से छुड़ाकर ग्रामीणों को सुपुर्द किया

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल व पहाड़ों से सटा ग्राम पंचायत हरनाकछार में बीते सोमवार की रात्रि लगभग 12:00 गोंड-पनिका तिराहे पर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना देने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में 34 मवेशियों को ले जा रहे पशु तस्कर को घेराबंदी करके दबोचने का प्रयास किया जिसमें एक पशु तस्कर पकड़ा गया तथा रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर लगभग पांच पशु तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर को अपने कब्जे में कर संबंधित धाराओं में मुकदमा

पंजीकृत किया तथा मवेशियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों में सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों की माने तो जंगल पहाड़ व झारखंड से सटे थाना क्षेत्र होने के कारण जंगली रास्तों से सैकड़ो की तादात में मवेशियों का खेप रात्रि के अंधेरे में इलाके केकुडवा, हरनाकछार, सलैयाडीह, धरतीडोलवा, बुटबेढवाा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा मोटी रकम लेकर के जंगली रास्तों से पुरी निगरानी में झारखंड बार्डर में प्रवेश कराया जाता है। इसी क्रम में बीते सोमवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे हरनाकछार ग्राम पंचायत में स्थित सुखड़ा बंधी के पश्चिम के जंगली रास्तों से मवेशियों का एक जत्था गांव के पगडंडी रास्ते से होकर गुजर रहा था कि ग्रामीण गोकुल गोंड, रवि यादव, गुना पनीका, बनारसी यादव के निगरानी में दर्जनों ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में मवेशियों को पनीका-गोंड बस्ती तिराहे के पास रोका, जिससे पशु तस्करों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करके पशु तस्करों को पकड़ने का प्रयास करने लगे हैं इसी बीच पशु तस्कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर भागने लगे पकड़े जाने के क्रम में एक पशु तस्कर शीतल साहू पुत्र स्वर्गीय बेगु साहू निवासी बीरबल थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड को धर पकडा। पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर को थाने पर लाकर संबंधित धाराओं में करवाई की गई, तथा फरार हुए पशु तस्करों को पकड़े गए पशु तस्कर के निशान देही पर पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है तथा पकड़े गए 34 मवेशियों को ग्रामीणों में रखरखाव हेतु सुपुर्द किया गया।

Translate »