रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। खत्री हितकारिणी सभा ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सरस्वती इंटर कॉलेज, सुड़िया में प्रभु श्री राम के चरण में पुष्प अर्पित किया व शास्त्र पूजन, हवन और विभिन्न प्रतियोगिता कर विजयोत्सव मनाया। सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने बताया कि हम अपनी आर्य परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रति वर्ष ये आयोजन करते है इस आयोजन के अन्तर्गत हम कई प्रतियोगिता भी आयोजित करते है जिसमें
सभी समाज की महिलायें , बच्चे व पुरुष भाग लेते है हम सभी को यथायोग्य पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन करते है विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनीष कपूर ने कहा की हमारा समाज एक सहिषुर्ण व अनुशासित समाज है जो कभी भी किसी भी स्तिथि में देश व समाज के लिये निस्वार्थ सेवारत रहता है
हम नवरात्रि में नौ दिन माँ शक्ति की उपासना करते है तब उन्हीं की कृपा से अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाने में सक्षम हो पाते हैं। पूर्व एम एल सी अशोक धवन ने कहा कि विजयदशमी का पर्व अहंकार और अधर्म पर विजय दिवस के रूप में प्रतीकात्मक मनाया जाता है हम सनातनी अपने विनम्र आचरण से नास्तिकता व अन्याय पर विजय प्राप्त करने को प्रयासरत रहते है। इसके पूर्व हवन पूजन का कार्यक्रम सभा के धर्मार्थ मंत्री हरीश वालिया ने संपन्न कराया खेल कूद , बॉलिवुड डांस व अन्य प्रतियोगिताओं का समापन सांस्कृतिक मंत्री गोपाल सेठ , नवीन सेठ ने कराया
महामंत्री शम्मी खत्री व सुनील मेहरोत्रा ने सभी का स्वागत किया धन्यवाद विनीत मैहरा ने किया। इस अवसर पर मुकुंद लाल टंडन,विजय रमन सेठ, डॉ अश्वनी टंडन, डॉ अनुराग टंडन, मुकेश क़क्कड़ अशोक खन्ना,विजय मेहरोत्रा आलोक कपूर, दिनेश मेहरोत्रा,,सुदीप टंडन, गौरव अरोड़ा, वैभव कपूर, रोहित कपूर, विवेक खन्ना, अमन मैहरा मुख्य रूप से थे।