रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
भक्तों की लगी कतार,महिलाओं ने लगाई फेरी
वाराणसी: नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने महागौरी अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन पूजन किया। विश्वनाथ गली स्थित माता के दरबार में दर्शन पूजन के बाद महिलाओं और पुरुषों ने परिवार के सुख, शान्ति, और समृद्धि की मंगल कामना की। मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालुओ के दर्शन शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी का इन्तजार करते दिखे। मंदिर प्रांगण में मां के गगनभेदी जयकारे से गूंज रहा था।

भोर में मंहत शंकर पुरी की देखरेख में भगवती का पंचामृत स्नान कराया गया,नूतन वस्त्र और आभूषण धारण कराने के बाद मंगला आरती की गई। आरती पश्चात मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन पूजन कर रहे थे। महंत शंकरपुरी ने कहा की हर रूप में शक्ति को पूजा जाता हैं अष्ट्मी को माता का गौरी रूप में दर्शन होता हैं महिलाये फेरी लगाती हैं माँ सारी मनोकामना पूर्ण करती हैं
भीड़ को देखते हुये अस्थाई सीढ़ी बनाई गई थीं प्रवेश द्वार से सीढ़ी क़े रास्ते दरबार में पहुंच कर दर्शन कर रहें थे सभी भक्त अपनी मनौती अनुसार माता रानी की परिक्रमा भी करते रहे। परिषर में बैठ कर भिक्षा भी महिलाये लें रही थीं
भक्तों की कतार देर रात तक चलती रही रात्रि में सयन आरती कर मंदिर पट बंद हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal