ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाओं और कुआंरी कन्याओं ने भाग लिया।सुबह से ही महिलाएं घर आंगन की साफ सफाई कर दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित हुई और कतारबद्ध हो कर पास के मलिया नदी पहुंची।

नये वस्त्र का धारण कर पुजारी शेष मणि दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कर नदी से पवित्र जल को कलश में उठाया । कलश यात्रा में शामिल महिलाएं जय माता दी, मां अम्बे, मां जगदम्बे, मां शेरोवाली, मां पहाड़ोवाली, जयकारे लगाते हुए।डिजे कि धुन में शिव मंदिर मुडीसेमर में दुर्गा पुजा पंडाल पहुंची। इस दौरान धर्म आधारित नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। उसके बाद मां

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) सोनभद्र जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पासवान व नागवनती हास्पिटल और सर्जिकल सेंटर के सौजन्य से भव्य प्रसाद का वितरण किया इस मौके पर नवयुक दुर्गा पूजा समित शिव मंदिर मुड़ीसेमर, के अध्यक्ष डॉ अवधेश प्रजापति,, कोषाध्यक्ष दिलीप पासवान,डॉ राकेश पासवान, सरजू यादव, विनोद bdc, मनोज पासवान, अनिल पासवान (पप्पू ), छोटू पासवान, मनीष पासवान,विवेक पासवान, अंकित, देवांनंद यादव,नितेश पासवान,विजय पासवान ,जय मौर्या, शंकर पाल जितेन्द्र पासवान,श्रवण पासवान, बनारसी ,सुखदेव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal