नहाते समय रौप तालाब में डूबे युवक का शव हुआ बरामद

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रौप गांव में सोमवार की सुबह राजेश पुत्र रामकिशुन ग्राम रौप उम्र 18 वर्ष निवासी रौप स्थिति पोखरे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया मौके पर पुलिस भी पहुची। सोमवार की सुबह गांव के चार पांच लड़के ट्यूब लेकर पोखरे में नाहा रहे थे साथ मे राजेश भी नाहा रहा था ट्यूब से नहा रहे लड़के नहाते नहाते आगे निकल गये राजेश जैसे ही बाहर निकलने के लिए मुड़ा वैसे ही गहरे पानी मे चला गया साथ मे नाहा रहे लड़के शोर मचाने लगे जब तक ग्रामीण दौड़ कर आते तब तक राजेश गहरे पानी मे डूब गया युवक को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फोखरे में पानी ज्यादा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पानी कम करने के लिए पोखरे की पानी निकाश द्वार की जेसीबी से खुदाई कराई गई मौके गोताखोर की टीम नही पहुची थी जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश भी था जिसके लिए जनता ने रोड जाम कर दिया शाम को चोपन थाना से मल्लाहों की टीम ने आकर अथक प्रयास कर तालाब में डूबे बालक के शव को बाहर निकाला शव बाहर निकलते ही ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को घेर लिया चौकी प्रभारी चुर्क उप निरीक्षक सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिए।

Translate »