स्टेट की खाली पड़ी भूमि को नगर पंचायत दुद्धी के लिए मार्केट हब/स्ट्रीट वेंडर दुकाने बनाए जाने को चेयरमैन ने सौंपा पत्रक

दुद्धी/ सोनभद्र(रवि सिंह) नगर पंचायत दुद्धी की अपनी भू-सम्पत्ति नहीं होने से नगर का विकास में समस्याएं आ रही है जिसके कारण शासन के मंशा के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में मार्केट हब / स्ट्रीट वेंडर दुकाने बनाए जाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय स्थान (स्टेट) की खाली पड़ी भूमि पर आये दिन अतिक्रमण बढ़ रहा है, जिससे अधिकांश जमीन अतिक्रमण कारियो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। तहसील मुख्यालय के पास खाली पड़ी जमीन भी अतिक्रमण की

चपेट में थी, जिसे नगर पंचायत दुद्धी द्वारा साफ-सफाई के साथ एक तरफ दीवार खडा करके अतिक्रमण को रोका गया ,उक्त भूमि को नगर पंचायत दुद्धी को आवंटित कर शासन के मंशा के अनुरूप मार्केट हब/स्ट्रीट वेंडर दुकानों का निर्माण कराकर लोगों को रोजगार के साथ नगर पंचायत दुद्धी की राजस्व मे वृद्धि हो सकती है। उक्त जानकारी पत्रक के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी बी एन सिंह को देकर दुद्धी नगर में विकास कार्य को गति प्रदान करने हेतु मांग किया हैं।

Translate »