सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी में 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण के साथ-साथ अगल बगल की साफ-सफाई भी किया गया तथा विद्यालय प्रांगण में जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकगणों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे, सुरेन्द्र नाथ

दुबे, प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, एकेडमीक हेड अक्षय राज मिश्र एवम शिक्षको ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव ने छात्रों को गांधी जी एवम शास्त्री जी जीवन के आदर्श मूल्यों से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए, सत्य, अहिंसा एवम स्वच्छता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन एक आदर्श उदाहरण हैं जो हमे सत्य कर्तव्यनिष्ठ और स्वच्छता के साथ सादगी का मार्ग दिखाता है हमे उनके जीवन के आदर्शो मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के एकेडमीक हेड अक्षय राज मिश्र, शिक्षक गण आशीष पाण्डेय, नासीर अहमद,धीरज देव, प्रीति पाण्डेय, प्रतिमा सिंह, कामिनी आदि ने देश भक्ति गीत एवम् गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्श मूल्यों की प्रस्तुति की। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शो का अनुसरण करने तथा स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal