भवानीपुर व नौडीहा के पहलवानों का रहा दबदबा
रोहित कुमार त्रिपाठी
करमा-सोनभद्र। विकासखंड कर्मा अंतर्गत खुटहनिया गांव में विगत वर्षों की बात पितृ विसर्जन के उपलक्ष में विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें सोनभद्र मिर्जापुर व बनारस के एक से बढ़कर एक पहलवान अपने दमखम को

दिखाएं जिसमें मुख्य रूप से भवानीपुर व नौडीहा के पहलवान विजई हुए। दंगल समिति ने बताया कि कई वर्षों से पितृ विसर्जन पर पूर्वजों के सम्मान में यह दंगल आयोजित किया जाता है जिसमें सभी ग्रामीणों का सहयोग रहता है प्रत्येक वर्ष यहां सोनभद्र ही नहीं अपितु अगल-बगल के सभी जिलों के माने जाने पहलवान इस दंगल में शिरकत करते हैं। मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नजर आए तथा हजारों की संख्या में दर्शक दंगल का आनंद लेते हुए अंत तक डटे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal