135 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
दुद्धी-सोनभद्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में शनिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया गया। यह मेला निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था, जिसमें तीन प्रमुख कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमे

हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट और अदानी सोलर प्लांट मुंद्रा, गुजरात की कंपनी सामिल थी। इसमें कुल 515 अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसिलिंग किया गया। अप्रेंटिसशिप मेले में हिण्डालकों इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट ने विभिन्न ट्रेडों में 95 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिनमें 60 फिटर, 18 इलेक्ट्रीशियन, 12 वेल्डर और 5 इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक शामिल हैं। वहीं ग्रासिम

इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने 4 महिलाओं सहित कई अभ्यर्थियों का चयन किया। अदानी सोलर प्लांट मुंद्रा ने भी 14 इलेक्ट्रीशियन और 22 फिटर अभ्यर्थियों को प्रथम स्तर पर चयनित किया। इस मेले में कुल मिलाकर 135 अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिले। इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल, अप्रेंटिस एडवाइजर गोपाल दास और आईटीआई के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले के सफल आयोजन ने युवाओं को अप्रेंटिसशिप के तहत बेहतर भविष्य की राह दिखाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal