ट्रांसफार्मर भार क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र केवाल विद्युत पावर हाउस के अंतर्गत वुटवेढवा आदर्शनगर मुहल्ले में लगा 10 केवीए के ट्रांसफार्मर अधिक भार होने के कारण बार-बार जल जा रहा है। सप्ताह बीता नहीं की ट्रांसफर खराब हो जाता है जिससे मुहल्ला अंधकार में रहती है। इसके चलते विषैले जंतुओं को काटने का डर रहता है। वहीं सुरेंद्र कुमार का कहना है की 10 किलोवाट पर 30 से 35 कनेक्शन है ओवर लोड होने से

आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। कई बार बिजली विभाग को सूचित किया हूं भार बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई सुनवाई नहीं है।आज हम लोगों ने प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों को ध्यान आकर्षित करा रहे हैं । वही राजू गुप्ता का कहना है कि अगर 10 की जगह 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो काफी हद तक मुहल्ले के उपभोक्ताओं को विद्युत लाभ मिलेगा। अन्य लोगों ने भी ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की मांग की है जिससे बार-बार हो रही ट्रांसफार्मर खराबी से निजात मिल सके। इस मौके पर रमेश प्रसाद,राजू गुप्ता, सुरेंद्र कुमार,राजेश,शिवपुजन, सुनील चंद्रवंशी, निर्मल प्रसाद, अमन, राजा, सोनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Translate »