ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क हरनाकक्षार के पास बीचों-बीच गड्ढा बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। तो विंढमगंज से धुमा रोड पर बने गड्ढे से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड रही हैं परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन सैकडों गाडियां भी चलती है जिधर से स्कूली गाड़ी रोजाना जाती आती हैं। गाड़ी चालक बताते हैं अचानक गड्ढे में जाने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो

जाता हैं बड़ी साबधानी के साथ गड्ढे को पार कर पाते हैं। जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विंढमगंज क्षेत्र के लोग हो या झारखंड के लोगों का तहसील मुख्यालय आना जाना लगा रहता है। इस रोड पर लोगों को काफी परेशानी होती हैं। वहीं मुडीसेमर पुलिया के बगल से मिट्टी ढह गया है जिससे बड़ी मुश्किल से वाहन आवागमन हो रहा है वहीं कोन मार्ग का हाल है नेरुईयादामर

पुल के पास बारिश से मिट्टी कट गई है और एक छोर गढ़ा हो गया है कभी भी दुर्घटना हो सकती है।इसी रास्ते में विंढमगंज कोन मार्ग सलैयाडीह पुलिया के पास भी वही हाल है।पुरा क्षेत्र की सड़क की क्षतिग्रस्त है स्थानीय लोगों की मानें तो

आए दिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है। जब बारिश होती हैं तो गड्ढे की स्थिति और भयानक हो जाता है। जिससे वाहन चालक गिर पड़ते हैं अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र की समस्या का निदान शिघ्र करने कि मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal