रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। कोतवाली घोरावल क्षेत्र के बिसरेखी पावर हाउस के पास बुधवार को एक टोटो पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक सहित 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

किया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार गांव निवासी सजीवन (30) पुत्र शिवचरण, उनके पुत्र सतीश (5), महाव निवासी मनीष 12 वर्ष पुत्र स्व अंगद, खड़देउर निवासी लाडो (2) पुत्री डबलू, राकेश 17 वर्ष पुत्र रविन्द्र घायल हुए हैं।सभी घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि टोटो में सवार होकर सभी लोग अपने घर जा रहे थे। टोटो घोरावल से शिवद्वार महाव गांव को जा रही थी। बताया गया कि इस दुर्घटना में चालक भी घायल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal