सोनभद्र। घोरावल तहसील अंतर्गत शाहगंज बाजार की सार्वजनिक समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला मुख्यालय पर जाकर डीएम के नाम एडीएम सहदेव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने शाहगंज बाजार की जन समस्याओं को लेकर कहा कि यहां की सार्वजनिक समस्याओं का कोई पुरसाहाल नहीं है। समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। महिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की जनपद में सड़कों का बुरा हाल है, सड़कों में जगह -जगह गड्ढों से आवागमन बाधित हो रहा है एवं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। श्रीमती चौबे ने कहा कि बीजेपी सरकार में सड़कों सहित सभी सरकारी संस्थाओं का बुरा

हाल है। उन्होंने कहा कि आम आदमी बुरी तरह प्रभावित है।इसी कड़ी में जिला कांग्रेस सेवादल के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार नागर ने कहा कि शाहगंज में जन समस्याओं का अंबार है। नाली, सड़क,साफ – सफाई, जल निकासी की समस्याओं के समाधान कराने के प्रति सम्बंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि बिल्कुल मौन हैं। कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की बीजेपी सरकार मे बिजली, पानी, रोजगार, सड़क की समस्याओं से जनता त्रस्त है। प्रभारी राहुल सिंह पटेल एवं कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा की अगर शाहगंज की समस्याओं को शीघ्र समाधान नहीं कराया गया तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता फरीद अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों की समस्याएं आए दिन बढ़ रही हैं। जिनका कोई समुचित व्यवस्था नहीं कराया जा रहा है। उक्त मौके पर जिला कांग्रेस सेवादल के सचिव शिव पूजन विश्वकर्मा, आमोद प्रकाश सिंह, राम रूप शुक्ला, नुरूद्दीन खान शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal