मुडीसेमर में चोर सक्रीय
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर निवासी दयानंद यादव पुत्र स्व मोहन प्रसाद यादव के घर के दरवाजे के पास खड़ी स्पेलेंडर प्लस रंग काला गाड़ी नम्बर यूपी 64 ए आर 6439 बाइक को 24 सितंबर की रात में अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए जाने की विंढमगंज थाना प्राथमिकी दर्ज कराई है। देयानंद ने कहा कि प्रतिदिन की भांति घर के आगे बाइक लगाया था। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब है। ग्रामीणों ने कहा की मुडीसेमर गांव में चोर सक्रीय हो गए हैं कुछ दिन पहले शोभनाथ पासवान के घर चोरी हुई थी, दो दिन पहले महेंद्र पासवान की मोटर चुरा ले गए हैं और अब बाइक, लोगों का कहना है कि लगातार हो रही घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal