रामलीला दुर्गा पूजा एवं शारदीय नवरात्र को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

दुद्धी-सोनभद्र। पुरानी कोतवाली परिसर में आज रविवार की शाम 5:00 बजे आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्यौहार नवरात्र व दुर्गा पूजा ,रामलीला व दशहरे मेले के आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक में आए हुए संभ्रांतजनों से जानकारी प्राप्त की गई,थाना क्षेत्र अंतर्गत दुद्धी नगर सहित आसपास के गांव में स्थापित होने वाले पूजा पंडालो मे मां दुर्गा के प्रतिमा व गांव में होने वाले रामलीला स्थलों के बारे में गांव के प्रधान गणों एवं कमेटी के लोगों से कार्यक्रम के रूपरेखा की

जानकारी विस्तार पूर्वक लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने दुद्धी नगर के नगर वासियों व प्रधान सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से सभी लोग मिलजुल कर मनाये , त्यौहार में किसी भी तरह की खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी, पुलिस और पीएसी बल के जवान सिविल ड्रेस में स्थापित सभी दुर्गा पूजा पंडालो व रामलीला स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत भ्रमण करते रहेंगे। वही मंचलो, उचक्को पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी, ताकि ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही हो सके और कार्यक्रम सकुशल शांतिपूर्ण से संपन्न हो सके, वहीं यह भी कहा कि सभी आयोजन कमेटी अपने आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं की एक 10 लोगो की स्वयं सेवक टीम बनाकर पुलिस को सूची उपलब्ध कराये, ताकि किसी भी आयोजन कार्यक्रमों की जानकारी पुलिस को प्राप्त हो सके ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि कमल कुमार कानू ,कन्हैया लाल अग्रहरि ,सुमित सोनी, पंकज जयसवाल, निरंजन कुमार, मोनू सिंह, राकेश ,फतेह मोहम्मद ,सेराज खान ,शाहिद आलम, सहित कस्बा चौकी इंचार्ज एमपी सिंह, उप निरीक्षक संजीव राय कांस्टेबल अशोक कुमार ,ओपी यादव ,उमेश आदि मौजूद रहे।

Translate »