रिर्पोटर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी द्वारा आज़ पूज्य झूलेलाल मंदिर लक्सा में सिंधी एकता व अखंडता के साथ आपसी भाईचारे हेतु समस्त गुरुजनों हेतु जनसम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बनारस के समस्त सिंधी समाज के गुरु जनों को समस्त मुखियाओं द्वारा पाखर पहना कर उनका सम्मान किया गया l अतिथियों का स्वागत सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष हासानंद बदलानी ने किया। सफल संचालन त्रिलोकी रूपानी,रवि सेहता ने
किया। कार्यक्रम की गतिविधियों को दिलीप तुलस्यानी ने समाज के सम्मुख रखा व कार्यक्रम संयोजकों के रूप में कार्यक्रम को विस्तृत रूप से ललित सर्राफ,प्रकाश लखमानी,नीरज बदलानी,चन्दन बिजलानी , रोहित आडवाणी,विजय वाधवानी, सन्नी तुलस्यानी, राजेश रूपेजा,अजय लख्मानी, अजय लोकवानी, दिनेश चन्दानी, विवेक बदलानी राकेश सादेजा, विशाल रूपानी,सुनील वाधवानी भारत बदलानी, धनेश बदलानीआदी ने भव्यता प्रदान की। मुख्य रूप से समस्त वार्ड पंचायतों के मुखियाजन, स्माइल परिवार के अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी व टीम, सिंधु विकास समिति के अध्यक्ष श्री सोहन डोडवानी व टीम , सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष पवन शादीजा व टीम, समस्त सेवामंडलों के प्रमुखों व सिंधी समाज के युवाओं और वरिष्ठों संग प्रबुद्धजन आदी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे। धन्यवाद प्रकाश संरक्षक व्यापारी मल नैनवानी ने किया।