बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी – अम्बिकापुर मार्ग पर पिपराखांड के पास गौरी मोड़ के पास की घटना
बखरिहवां से गोबरा छत्तीसगढ़ रिश्तेदारी में जा रहा था सूरज मणी
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी – अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर पिपराखांड गौरी मोड़ ब्रेकर के पास रविवार की दोपहर अम्बिकापुर से रेणुकूट की ओर जा रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों मे एक की हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है।वहीं मौका पाकर ट्रक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार18 वर्षीय सूरजमणी पुत्र फूलेश्वर निवासी भीसूर तथा 23 वर्षीय संजय कुमार पुत्र राम प्रसाद व 21 मुकेश कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी भीसूर बाइक से बखरिहवां से गोबरा छत्तीसगढ़ रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही ये लोग पिपराखांड पेट्रोल पंप के आगे गौरी मोड़ ब्रेकर के पास पहुंचे हैं छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। जिससे सूरज मणी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। जबकि दो लोग संजय कुमार व मुकेश कुमार घायल हो गए। घायलों मे संजय को गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है।घायल मुकेश ने बताया कि घर से बखरिहवां खेत देखने गये थे खेत देखकर हम लोग गोबरा छत्तीसगढ़ रिश्तेदारी में जा रहे थे।कि ट्रक की चपेट में आ गये।प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।एस एच ओ श्री राय ने बताया कि मृतक और उसके साथी भीसूर थाना दुद्धी क्षेत्र के निवासी हैं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal