संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से रविवार से लगातार हो रही बारिश के बाद से ही मुख्यालय प्रथम फीडर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी और रात भर बिजली नहीं आई। उपभोक्ताओं ने बताया कि अंधेरे में रात बिताने को मजबुर है तथा पिछले 24घंटे से बिद्युत आपूर्ति बंद रहने से पेयजल आपूर्ति बाधित है लोगो के घरों में पीने के पानी का अभाव हो गया है जिले में बिजली की लचर आपूर्ति से आम उपभोक्ता परेशान हैं। बरसात के मौसम में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से हालात और भी मुश्किल हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि मामूली खराबी हो जाने के बाद घंटों तक उसे दुरुस्त नहीं किया जाता नतीजा लोग अंधेरे में समय बिताने को मजबूर रहते हैं आश्चर्य की बात तो यह है कि बिजली की व्यवस्था के संदर्भ में कोई शिकायत व सुझाव देने के लिए भी यदि कोई उपभोक्ता बिजली अधिकारियों को फोन करता है तो उनसे संपर्क करना भी मुश्किल हो जाता है बिजली कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं जिससे कि घंटों तक संशय बना रहता है बिजली आपूर्ति बहाल होगी अथवा नहीं। खास बात यह है कि अक्सर रात्रि के समय में ही बिजली संचरण पर ब्रेक लगता है यह स्थिति एक दो दिनों की नहीं है जब से बरसात का मौसम आया है तब से यही स्थिति है। बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता खासा परेशान हैं कभी-कभी तो घंटों बिजली नहीं आती है अगर रात में वर्षा हो जाय तब रात भर बिजली नहीं आती संध्या में बरसात हो जाय तो दिन में दस बजे के बाद ही लोगों को बिजली मिल पायेगी जिले को पर्याप्त पावर रहने के बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। जिले को पर्याप्त पावर रहने के बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है फॉल्ट की समस्या दिन पर दिन ज्यादा बढ़ती जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal