बड़े ही अकी़दत के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी मे ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम और अकी़दत के साथ मनाया गया। बरसात का मौसम होने के बावजूद भी लोगों मे काफी जोश देखने को मिला जिसके कारण कस्बा दुद्धी सहित आसपास के गांव मल्देवा, खजुरी, रामनगर, डूमरडीहा, दिघुल, बघाड़ु के लोगों का आज सुबह मक़तब जब्बारिया स्कूल आना शुरू हो गया। इसके बाद हजारों की संख्या मे मौजूद लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस मे बच्चे, बूढ़े व नौजवानों ने हाथों मे झंडे लेकर “सरकार की आमद मरहबा “, दिलदार की आमद मरहबा “, हुज़ूर की आमद मरहबा ” पुरनूर की

आमद मरहबा ” आदि नारा लगाते हुए जुलूस के शक्ल मे कस्बे के मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, तहसील तिराहा, अमवार मोड़़ तक भ्रमण करते हुए वापस जामा मस्जिद के पास पहुंचे उसके बाद जुलूस मिलाद शरीफ की महफिल के रूप मे मुनक्किद हुआ। मालूम रहे कि ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार इस्लामी कैलेंडर के हिसाब से तीसरे महीने रबी- उल- अव्वल के 12वीं तारीख को मनाया जाता है। यह एक विशेष इस्लामी त्यौहार है इस त्यौहार को मुस्लिम धर्म के अनुयाई हजरत पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के

“जन्मदिन” के रूप मे मनाते हैं उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओं को याद करते हैं। ईद मिलादुन्नबी का पर्व इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरणा देता है। जो प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है। पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने समाज मे सामानता एवं सद्भाव का संदेश दिया है लोगों को दूसरे के प्रति दयालु होने एवं मानवता की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुफ्ती महमूद साहब बरकाती, मौलाना नजी़रूल कादरी , कारी उस्मान, हाफिज सईद अनवर, हाफिज तौहीद आलम, सदर कल्लन खां, अब्दुल्लाह अंसारी, सैयद फैजुल्लाह, फतेह मोहम्मद खां, कलीमुल्ला खां, मो० सैफुल्लाह, तबरेज़ अहमद, शमीम अंसारी, गौश मोहम्मद खां,रजाऊल मुस्तफा, मेराज हुसैन महबूब खान रिजवानुददीन, जलील अहमद, मो वैश सहित हजारों की सख्या मे लोग मौजूद रहे। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह सहित काफी संख्या मे पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहें।

Translate »