स्त्री प्रकृति की सबसे सुंदर संरचना – इंदू सिंह

अनपरा-सोनभद्र। “दिशिता महिला मंडल”रेनुसागर के द्वारा अवधूत भगवान पीजी कॉलेज में छात्राओं को जागृत करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से छात्राओं के हाइजीन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही “दिशिता महिला मंडल” के सहयोगियों द्वारा एवं “दिशिता महिला मंडल” रेनुसागर की अध्यक्षा इंदु सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय को एक सेनेटरी पैड बर्निंग मशीन प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह द्वारा आए हुए महिला मंडल के सभी सदस्यों जिसमें सचिव कविता श्रीमाली , संयुक्त सचिव तूलिका श्रीवास्तव वशिष्ठ पदाधिकारी- रीना जैन , सक्रिय सदस्य सीमा व्याला एवं अन्य सदस्यों का स्वागत अभिनंदन पुष्प गुछ स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर किया गया।महाविद्यालय परिसर के सभी महिला शिक्षिकाओं द्वारा

“दिशिता महिला मंडल”रेनुसागर के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। विशेष रूप से इस आयोजन में महाविद्यालय की महिला सेल का विशेष योगदान रहा। स्वागत संभाषण में प्राचार्य द्वारा कहा गया कि” दिशिता महिला मंडल” इस क्षेत्र में गरीब जनों के लिए और साथ ही साथ वो महिलाएं जो बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन कुछ करना चाहती हैं उनके लिए निरंतर स्वरोजगार देना, सिलाई मशीन देना एवं अन्य वस्तुएं प्रदान करके लोगों के बीच में एक आशा की किरण जगायीं है। कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए “दिशिता महिला मंडल”रेनुसागर की तरफ से आई हुई रेणुपवार हॉस्पिटल की डॉक्टर नेहा सिन्हा ने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ उनके स्वास्थ्य से संबंधित मासिक धर्म आदि समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत की।छात्राओ द्वारा भी उनके मन में जितने भी प्रश्न थे, संशय थी, उसे पर खुलकर जवाब- सवाल किए गए और उसके साथ ही साथ सभी ने साथ मिलकर पूरे रेनू सागर एवं अनपरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का शपथ भी लिया। इस कार्यक्रम में “दिशिता महिला मंडल “रेनुसागर की अध्यक्ष इंदु सिंह द्वारा महाविद्यालय को आने वाले समय में उपयोगी वस्तु एवं अन्य सहयोग देने का भरोसा दिया गया। उक्त अवसर पर आए हुए अतिथियों का परिचय श्रीमती माधुरी मिश्रा द्वारा कराया गया जबकि आए हुए सभी महिला मंडल के पदाधिकारीयो का धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीरज गुप्ता द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेणुपावर सी.एस.आर हेड अनिल झा एवं संजय श्रीवास्तव महाविद्यालय के डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ अभय शकर दिवेदी उपस्थित रहे।

Translate »