मामला बभनी थाना क्षेत्र का।
अरुण पांडेय
बभनी। थाना क्षेत्र के दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी वहीं थाना क्षेत्र के डगडऊआ टोला में एक 17 वर्षीय युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव निवासी सुरेंद्र अगरिया पुत्र स्व. राधे ऊर्फ रामलोचन उम्र 26 वर्ष वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही तिरकटवा निवासिनी 40 वर्षीय सोनमती पत्नी स्व. गणेश जो घर के ही पास पलाश के पेड़ में फांसी लगाकर आत्मदाह कर ली। थाना क्षेत्र के बभनी गांव के ही डगडऊआटोला में 17 वर्षीय युवती रानी पुत्री बंश बहादुर खरवार नहाने गई थी जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई मौके पर पहुंची बभनी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal