रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। कोतवाली घोरावल क्षेत्र के उभ्भा चौकी अंतर्गत परसौना गांव में चक्रवाती तूफान आंधी व पानी से गिद्धहवा टोला में पांच कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए व खपरैल भी नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार परसौना गांव के गिद्धहवा टोला में रविवार को शाम से ही तेज बारिश हो रही थी कि सोमवार को भोर में तेज आंधी पानी चक्रवाती तूफान के चलते पांच आदिवासियों का क्रमशः कन्हई व अमरजीत पुत्रगण लगनधारी, छोटक पुत्र
हरी, लोकपति पुत्र सन्नी एवं रामश्रंगार पुत्र तेजू का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया व खपरैल व सीमेंटेड सीट भी टूट गए। इतना ही नहीं तेज आंधी तूफान से परसौना गांव के सैकड़ों हरे पेड़ भी टूट कर बर्बाद हो गए। पांच लोगों के कच्चा मकान व घर में रखा राशन सामग्री नष्ट होने से लाखों रुपए की क्षति हो गई। इन पीड़ित आदिवासियों को आज तक शासन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार का आवास भी मुहैया नहीं कराया गया है।इसकी जानकारी होते ही सोमवार की दोपहर क्षेत्रीय लेखपाल मान सिंह परसौना गांव पहुंच कर पीड़ितों का हाल देखा और निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील घोरावल को दिया।