नवोदय विद्यालय में शिक्षक अभिभावक परिषद का गठन

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र- जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को सत्र 24-25 के लिए शिक्षक अभिभावक परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य अंशुमान सिंह द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर मलयार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों का स्वागत राहुल सिंह व्याख्याता जीव विज्ञान ने किया तथा डॉक्टर संदीप शुक्ला व्याख्याता हिंदी ने शिक्षक अभिभाषक परिषद के गठन और उदेश्यों पर चर्चा की। बैठक में सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से 16 सदस्यीय अभिभावक परिषद के सदस्यों का चयन किया।

अयोध्या लाल सिंह, बलराज मौर्य, नमो नारायण, बबूँदर प्रसाद विश्वकर्मा, गीतांजलि, हरि गोविंद प्रसाद, प्रियांशी राज, सीमा सिंह, शकुंतला देवी, रीता यादव, राम सिंग, प्रेमलाल सिंह, विदित साहनी,अभिनव कुमार सिंह, अशोक कुमार तथा कौशल्या सदस्य चुने गये l चयन प्रक्रिया का संचलन विद्यालय के गणित व्याख्याता श्री बीके सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा सभी चयनित सदस्यों को स्वागत व बधाई दी गई l शिक्षको की ओर से गोरखनाथ पाल उप प्राचार्य, राहुल सिंह व्याख्याता जीव विज्ञान तथा सुश्री सुरभि यादव शारीरिक शिक्षा शिक्षिका का चुनाव किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अंशुमान सिंह प्राचार्य ने बालकों के सर्वांगीण विकास तथा विद्यालय के सफल संचालन में अध्यापक अभिभावक परिषद के महत्व पर प्रकाश डाला और आशा व्यक्त की कि विद्यालय के सुचारु संचालन में यह परिषद् महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। कार्यक्रम के अंत में गोरख नाथ पाल उप प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Translate »