रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। नवागत उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एसडीएम ने पंजीयन रजिस्टर, कर्मचारियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर, दवा स्टॉक तथा जाँच लैब सहित अस्पताल की साफ -सफाई सहित मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुसार मरीजों को मिलने वाली हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित इलाज के साथ साथ

आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए। डॉक्टरों को निर्देशित किया कि सरकारी अस्पताल में मौजूद दवाएं ही मरीजों को लिखी जाय तथा सरकारी अस्पताल में स्थित जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाय। इसके अलावा बेहतर साफ-सफाई एवं समुचित सुविधाओं को लेकर निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि मंगलवार को दुद्धी सीएचसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके अलावा मरीजों की ओपीडी तथा भर्ती मरीजों के बावत जानकारी ली गई। अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए और बेहतर व्यवस्था दिलाए जाने की पहल की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal