रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनौरा में बीती रात्रि डाउन रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रही ट्रेन से कटकर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ज़ब सुबह मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी, तो लोको पायलट की नजर पटरी किनारे मृत अवस्था में पड़े युवक के शव पर पड़ी जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों दी। वही सुबह रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलने की बात आग की तरह गांव में भी फैल गई एवं ग्रामीण में हड़कंप मच गई, लोगों ने तुरंत ग्राम प्रधान व स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई,तो उसकी पहचान सतेंद्र बैगा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र अशोक बैगा ग्राम खोखा थाना हाथीनाला के रूप में हुई, जो ग्राम धनौरा में अपने नाना सुरेश पुत्र फौजदार के यहां घूमने आया हुआ था, जिसकी ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेज दिया एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal