ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीसेमर के जहकरवा टोला में लगभग शाम 4:00 बजे नदी किनारे बने छठ घाट पर अपनी चचेरी बहन के साथ निशा 5 वर्ष पुत्री राम प्रताप पासवान निवासी मुड़ीसेमर गई थी ,कि इसी दौरान छठ घाट पर पैर फिसल गया और वह नदी के पानी में डूबने लगी जिससे उसकी चचेरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे और किसी तरीके से निशा को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे देखते ही, सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया, शाम 5:00 बजे जब एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बच्ची को लेकर परिजन पहुंचे तो मौजूद चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने उसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। और अस्पताल के मेमो से पुलिस को सूचना दिया। निशा की मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल में दहाड़े मारके रोने लगे। मृतिका के पिता ने बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी निशा थी अभी 10 दिन पहले मेरी पत्नी को डिलीवरी हुआ है । निशा मेरे घर की बेटी नहीं बेटा थी और यह कहकर पिता फूट-फूट कर रोने लगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal