अधिकारियों के निर्देश पर आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा टोला तेलाई म़ें गत दिनों डायरिया के प्रकोप से पीड़ित चार मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनमें एक मरीज ठीक होने के बाद घर वापस आ गया। डायरिया के मद्देनजर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देश पर मारकुंडी तेलाई के आस–पास के क्षेत्रों में दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घरों का परीक्षण कर ग्रामीणों को आवश्यकता अनुसार दवा का

वितरण किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. संजय ने ग्रामीण महिला पुरुष बच्चों को डायरिया से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि डायरिया पीड़ित व्यक्ति को समय–समय पर ओ आर एस घोल बना कर देते रहना चाहिए। साथ ही जल जमाव वाले जगहों, नाली, हैण्डपम्प आदि सभी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। आगे उन्होंने बताया कि शौच के बाद साबुन से हाथ धोये, खाना खाने के पहले साबुन से हाथ साफ करें, उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए उबला पानी ठंडा करके पिएं। दो दिनों से चल रहा स्वास्थ्य शिविर 30 अगस्त को समाप्त हो गया। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से डाक्टर संजय आपदा, प्रबंधन, डा.अभिषेक पाण्डेय, डा.राजकुमार, करिष्मा, सुषमा फार्मासिस्ट, सुनीता विश्वकर्मा ए एन एम आदि रहे।

Translate »