सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील इकाई घोरावल की बैठक बृहस्पतिवार को देर शाम नगर पंचायत घोरावल के सभागार जिलाध्यक्ष परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका, पत्रकार उडपीड़न, ग्रामीण पत्रकारिता सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका समाज के लिए काफी उपयोगी रही है। ग्रामीण पत्रकार ग्रामीण क्षेत्र की
समस्याओं को प्रकाशित कर गांव की समस्याओं का जहां उजागर करते हैं वही आम लोगों के न्याय के लिए हमेशा आवाज बनते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारों की सुरक्षा विचारणीय बिंदु है। इसके लिए संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संगठन सतत संघर्ष करता रहेगा। बैठक में इनामुल हक अंसारी, संतोष कुमार नागर, अरुण कुमार पांडेय, गणेश देव पांडेय, विजय अग्रहरी, राम अनुज धर द्विवेदी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।संचालन जिला महामंत्री अमरेश चंद ने किया। उक्त अवसर पर तहसील महामंत्री अभिषेक कुमार ने घोरावल तहसील इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रमुख रूप से तहसील कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार मौर्य, प्रियांशु उमर आदि उपस्थित रहे।