शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। स्थानीय बाजार में स्थित श्री संकटमोचन तिराहा पर अनुराग विश्वकर्मा की नेहा साड़ी सेंटर की दुकान में बीती रात लगी आग से लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो गया है। आग से सुशील पटेल के

दुकान का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार की रात दुकान बंद करके दुकानदार पूर्व की भांति अपने घर चला गया था। इसके बाद लगभग 10बजे रात दुकान में से अचानक धुआं और आग की लपेट निकलते देख

राहगीर और आस पास-के लोग इकट्ठा हो गए। इस मंजर को देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड को आते -आते दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि उक्त दुकान में बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट के चलते शायद आग लगी होगी। वैसे जो भी हो, दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े एवं फर्नीचर जल कर राख हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal