तैयारी में जुटा प्रशासन
सोनभद्र। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने संत कीनाराम पीजी कॉलेज परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हेलीपैड, पार्किंग, सभास्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा पहलुओं पर छानबीन की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन एक सितंबर को प्रस्तावित है। वह संत कीनाराम पीजी कॉलेज परिसर में संत कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कॉलेज परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह से मिलकर पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली। परिसर में हैलीपेड के निर्माण, वाहनों की पार्किंग, वीआईपी दीर्घा और सुरक्षा प्रबंध के बारे में जाना। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को उरमौरा से कॉलेज तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल लोढ़ी को रंग-रोगन कर बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ सौरभ गंगवार, एसडीएम प्रमोद तिवारी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal