रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के बराइडाड़ टोले में मंगलवार की रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला झुलस गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के बराइडाड़ टोले में मंगलवार की रात तड़क गरज के साथ हो रही बारिश के बीच आकाशीय

बिजली की चपेट में आ जाने से बृजेश कुमार (18 वर्ष) पुत्र रामकुमार खरवार की मौत हो गई। वहीं कमला (26 वर्ष) पत्नी दशरथ यादव झुलस गयी। घटना के समय वह घर में अपने पति को खाना दे रही थी बताया गया कि मृतक बृजेश कुमार सोमवार की रात अपने घर के बाहर बरामदे में बैठा हुआ था तभी अचानक तेज गरज के साथ पास में ही बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ जाने से दोनों गंभीर रूप से झुलस

गये। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को एंबुलेंस द्वारा गंभीर हालत में सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉक्टर पल्लवी सिन्हा ने जांच के बाद बृजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं कमला (26 वर्ष) को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। उधर मेमो के माध्यम से घटना की सूचना म्योरपुर थाने को दिया, बताया गया कि मृतक चार पुत्रो में घर का सबसे बड़ा पुत्र था तथा बिरला विद्या मंदिर में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर आईटीआई की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अचानक हुए इस घटना में बड़े पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में दहाड़े मार कर रोने लगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal