भगवान श्री कृष्ण की झांकी को देखने उमड़े श्रद्धालु

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। नगर पंचायत चुर्क–गुरमा समेत आस–पास के क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की अद्भुत झांकियां देखने को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस उत्सव की तैयारियों में जगह–जगह मंदिरों और देवालयों में बच्चों एवं नव युवकों द्वारा भगवान कृष्ण की मनोरम झाकियां सजाई गई हैं, जो की भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनती हैं। बड़े ही श्रद्धा के साथ दर्शक बंधु कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस पर्व पर शाम से ही महिला, पुरुष व बच्चों की

भीड़ भगवान श्री कृष्ण की झांकी देखने के लिए इकट्ठा होना शुरु हो जाती है। इसी क्रम में मारकुंडी प्राचीन मंदिर, कसहवा घाट ,एस एल जी कैम्प गुरमा मंदिर, छोटी शिव पार्वती, शनिवार मंदिर जिला जेल कैम्पस मंदिर जेपी एसोसिएट गुरमा कालोनी ,एवं शीतला मंदिर के प्रागंण में दर्शनार्थियों की भीड़ शाम से रात तक चलती रहती है। ग्रामीण अंचलों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। छोटी शिव पार्वती, शनि मंदिर झांकी प्रायोजक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एंव राज कुमार ने बताया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 28 अगस्त शाम से रात्रि तक भण्डारे का आयोजन किया गया, जो कि गत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी मंदिर के प्रागंण में ही रखा गया है।

Translate »