रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुर्रीडीह में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव फटरिहा बंधी के पानी में उतराया हुआ मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान विद्ववन्त घसीया व पुलिस को दी। सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बंधी से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान राधेश्याम गोंड 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जान साह निवासी ग्राम तुर्रीडीह के रूप में हुई, जो वर्तमान में बाबा रामचरित्र विद्यालय महुअरिया में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे, मृतक के पुत्र आलोक सिंह ने बताया कि मेरे पिता राधेश्याम बाबा रामचरित्र विद्यालय महुअरिया मे पढाते थे। जो कभी घर आते थे, तो कभी विद्यालय में पठन-पाठन के उपरांत वहीं रूक जाया करते थे। बीते दो दिनों से कोई बातचीत नहीं हुई थी और ना ही वह घर आए थे। आज ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली कि बंधी में मृत अवस्था में उनका शव पड़ा हुआ है। जिसको लेकर पुत्र ने आशंका जताई है, कि मेरे पिता शायद बांध के ऊपर से आ रहे होंगे, जिनका पैर फिसल गया होगा जिसके कारण पानी में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई होगी । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बंधी से बाहर निकलवाया और कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal