लैंपस पर खाद आने के बाद भी नहीं मिल पा रहा किसानों को यूरिया खाद

रवि कुमार सिंह
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी क्षेत्र में यूरिया खाद आने के बाद किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र के डीसीएफ सहित अन्य लैम्पसों पर किसान सुबह से ही खाद के लिए लाइन लग गए थे और गुरुवार को दिनभर खाद के लिए किसानों को जदो-जहद करते देखा गया। डिसीएफ खाद बिक्री केंद्र खजुरी में दिनभर किसानों की भीड़ लगी रही जो देर शाम तक चलता रहा, जिन किसानों को एक -दो बोरी खाद मिली वो तो खाद लेकर गए लेकिन कई किसानों को बरसात होने के कारण खाद वितरण नही हो पायी जिसके कारण मायूस भी लौटना पड़ा। किसानों का कहना हैं कि डीसीएफ सहित अन्य संस्थाए खाद वितरण में लापरवाही करते हैं। इसलिए जरूरतमंद गरीब किसानों को खाद नही मिल पाती हैं। जबकि बड़े किसानों एवं अन्य दलालों और नेताओं को जरूरत से अधिक खाद आसानी से मिल जाता हैं, जिसको लेकर किसानों के बीच चर्चा विषय बना रहा हैं। और गहरी नाराजगी वितरण व्यवस्था को लेकर मन में बनी रहती है।

खतौनी की जगह आधार से खाद वितरण किसानों पर पड़ रही भारी
दुद्धी, सोनभद्र। सहकारी समितियों द्वारा संचालित दुकानदारों द्वारा आधार कार्ड से खाद वितरण किसानों पर भारी पड़ रहा हैं, क्योंकि कई ऐसे लोग किसान बनकर लाइन में लगकर आधार से खाद लेकर तुरंत उच्चे दामों पर बेच देते हैं, जबकि अन्य जरूरतमंद किसानों को खाद नही मिल पाती हैं। किसानों ने मांग की हैं कि आधार कार्ड के साथ खतौनी देखकर ही खाद वितरण किया जाय ताकि खाद लेकर उच्चे दामों बेचने वालों से बचा जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal