झारोकला पंचायत भवन पर चोरों ने दूसरी बार किया हाथ साफ।
6 महीने पहले भी पंचायत भवन पर लगे सीसी कैमरा व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर किया था हाथ साफ ।
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय गांव झारोकला मे पंचायत भवन पर लगे सरकारी कंप्यूटर यूपीएस सीपीयू व स्टैंड फैन सहित अन्य सामग्रियों पर बीती रात्रि चोरों ने पंचायत भवन की दीवार फांदकर कार्यालय में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है। जिससे गांव में चोरों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। आपको बता दे कि प्रतिदिन की भांति पंचायत सहायक रोशनी देवी जब पंचायत भवन पर सुबह 10:00 बजे पहुंची और बाहर गेट खोलने के बाद जब

कार्यालय पर पहुंची तब देखा कि कार्यालय के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। जब दरवाजे को धक्का देकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था और कार्यालय में लगे कंप्यूटर, यूपीएस, स्टैंड फैन सहित कंप्यूटर संबंधित आवश्यक सभी चीज गायब थे। यह देख पंचायत सहायिका आश्चर्यचकित (अवाक) रह गई और तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान बबीता देवी को दिया ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि सूचना प्राप्त होने के बाद पंचायत भवन पर पहुंच गए और चोरी की घटना का जायजा लेते हुए कोतवाली पुलिस को पंचायत भवन कार्यालय पर दोबारा हुए चोरी की घटना का बारे मे मौखिक व लिखित रूप से सूचना दी। ग्राम प्रधान बबीता देवी ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को पंचायत भवन कार्यालय पर लगे सीसी कैमरा मॉनिटर, सीपीयू सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व आवश्यक कागजात चोरी किए गए थे। जिसको लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी गई थी। लेकिन आज तक चोरों का कोई पता नहीं चल सका, जिससे नतीजा यह रहा कि चोरों ने फिर चोरी की वारदात को पंचायत भवन कार्यालय अंजाम दिया है।कोतवाली पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा चोरी की घटना को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसे लेकर पुलिस के द्वारा चोरी की घटना का जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal