शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भगवान शिव की नगरी शिवद्वार धाम में सावन मास में वैसे प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में बोलबम कावरियों के द्वारा जलाभिषेक करने का क्रम जारी रहा। बता दें कि आखिरी सोमवार को लाखों भक्त महिला, पुरुष, युवक, युवतियां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। बिते शुक्रवार से ही विजयगढ़ दुर्ग से केसरिया रंग का वस्त्र धारण कर श्रद्धा से कांवर में जल

भरकर बोलबम नारों के साथ रावर्टसगंज – शाहगंज – घोरावल होते हुए शिवद्वार धाम में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती पर जलाभिषेक करने के लिए हर कांवरिया आतुर रहता है और जगह-जगह बोलबम कावरियों का समाजसेवीयों द्वारा श्रद्धा भाव से भंडारे का आयोजन व भक्ति जागरण का आयोजन पूरे रास्ते में किया जाता है। उक्त क्रम में शिवद्वार धाम में जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों के लिए शाहगंज के मां शिवदेवी महाविद्यालय के प्रबंधक व

सपा नेता जय प्रकाश पांडेय (चेखूर पांडेय) ने शनिवार को विशाल भंडारे व रात्रिकालीन भक्ति जागरण का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में कावरियों ने प्रसाद ग्रहण किया और शिवद्वार धाम के लिए प्रस्थान किया। रात्रिकालीन भक्ति जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद छोटेलाल खरवार व विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव व अशोक चौबे रहे। इस पूरे कार्यक्रम में शुक्रवार की सुबह से रात्रि तक कांवरियों की भंडारे में सेवा भाव के लिए ओमप्रकाश पांडेय (मुन्ना पांडेय), राकेश कुमार त्रिपाठी, अनील पांडेय, संतोष सिंह, बब्बू चौबे, वेदप्रकाश पांडेय, रोहित दूबे, तेजन पांडेय, बडक, बल्लू, राजू आदि लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal