चर्चित दंपति हत्याकांड में मंत्री ने पुलिस से पूछा खुलासे में इतना समय क्यों लग रहा
कहा कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी कि उनकी पुश्तें याद रखें
सीके मिश्रा/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय में चर्चित पटेल दंपति हत्याकांड मामले में शनिवार को पीड़ित परिवार के घर मिलने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पहुंचे। मंत्री आशीष पटेल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आखिरकार हत्यारे गिरफ्त में क्यों नहीं आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया और कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो वे ऊपर बात करेंगे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए आशीष पटेल ने कहा कि घटना बेहद दुखद है और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर खुलासा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी पुश्तें याद रखेंगी। इस दौरान मंत्री ने यह जरूर माना कि हत्या के खुलासे में देर जरूर हुई है लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ।
आपको बता दे की राबर्ट्सगंज कोतवाली से महज तीन सौ मीटर और धर्मशाला पिकेट से महज सौ मीटर दूर राज टॉकीज के पास बिते 10 अगस्त की सुबह व्यवसायी धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी की उनके आवास पर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पूरे नगर व पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। इस जघन्य हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन खुलासा न होने से परिवार भी निराश दिखने लगे थे। मंत्री आशीष पटेल के आगमन से पहले लोगों ने दम्पत्ति हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। अब सबकी निगाह रविवार पर टिकी है। लोग उस चेहरे को देखना चाहती है जो इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। साथ ही जब पुलिस खुलासा करेगी तो वह मामला भी खुलकर सामने आ जायेगा जिसकी वजह से हत्यारे इस जघन्य हत्या को अंजाम दिये हैं।