आशंका है कि हो सकता है खतरा
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर से विंढमगंज जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील तो हो ही गई है। अब इस मार्ग की पुल भी खतरनाक रूप लेती जा रही है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में डर लग रहा है। यहां से चालक अपने वाहन निकालने में डरते हैं। कहीं ढह न जाए वहीं स्थानीय निवासी

देवानंद यादव ने बताया कि गांव में सस्ते गले कि दुकान है भारी मात्रा में खाद्यान्न आने वाली है और पुलिया का आधा भाग ढह गया है कहीं ट्रक फंस न जाए ।अगर बारिश जोर से आएगा तो पुल ढह जाएगा हम लोगों को डर सता रहा है हम लोगों ने नजदीकी थाना में आवेदन लिख कर भी अवगत करा दिया हूं । ग्रामीणों का आरोप है कि हर घर जल योजना ने पुलिया को क्षतिग्रस्त किया है इसलिए ढह रहा है साइड में बोल्डर तोड़कर पानी का पाइप बिछाने से पुलिया कमजोर हो गयी है पुलिया खतरनाक रूप लेती जा रही है। इस पुलिया से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन है समय रहते मरम्मत नहीं हुआ तो विंढमगंज से सम्पर्क टुट जाएगा। मौके पर ललन भारती, विवेकानंद, दशरथ यादव, विकाश कुमार, राजू खान, रितेश और अन्य मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal