घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली क्षेत्र के मुंगहरी गांव में शनिवार को बड़ेर के सहारे लटका हुआ महिला का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मुंगेहरी गांव निवासी माया 25 वर्ष पत्नी सोनू का शव अपने कच्चे घर में बडेर से साड़ी के फंदे से फांसी लगी स्थिति में लटका हुआ पाया गया। बताया कि मृतका के पति सोनू के मुताबिक शुक्रवार की रात मामूली बात को लेकर घरेलू विवाद हुआ था। भोजन करने के बाद वह और उसकी पत्नी अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ कमरे में सो गए। नींद भोर में खुली तो उसकी पत्नी फांसी लगी स्थिति में उसी कमरे में लटक रही थी। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उधर घटना की जानकारी मृतका के मायका पक्ष को दी गई, जहां से उसके पिता रामजी इत्यादि मौके पर पहुंचे। माया की शादी सोनू के साथ हुए दो-ढाई साल हुए थे। उसे एक साल का लड़का है। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले को लेकर माया के पिता रामजी निवासी सिरबिट थाना करमा की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। मायका पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal