संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज गुरूवार की भोर मे ग्राम पंचायत कुरा के मुसही चरका टोला में डायरिया पीड़ित कक्षा 9 की एक छात्रा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसही चरका टोला पर संजना शर्मा पुत्री अरविंद शर्मा उम्र 14 साल को उल्टी-दस्त की दिक्कत होने पर

परिजन पहले जिला चिकित्सालय लोढ़ी में उसका इलाज कराते रहे। हालत ठीक न होने पर परिजन उसे रेफर कराकर बेहतर इलाज हेतु वाराणसी लेकर जा रहे थें लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दी। परिजन उसे लेकर घर वापस आ गए छात्रा तीन बहनों में सबसे छोटी थी। वह जय ज्योति इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी छात्रा की मौत की खबर विद्यालय को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई तथा शोक में विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal