पानी के अभाव में धान की रोपाई हुई बाधित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य सोन पम्प मुख्य नहर एक सप्ताह पूर्व से बंद हो जाने के कारण किसानों की धान की रोपाई बाधित हो जाने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में सूरज यादव प्रधान प्रतिनिधि मारकुंडी ने बताया कि 31 जुलाई से ही सोन पम्प मुख्य नहर बंद हो गया है जो किसानों की धान की रोपाई पानी के अभाव अत्यधिक प्रभावित हो गया है। वहीं जगह-जगह धान की नर्सरी भी पानी के अभाव में सूखने के कगार पर पहुंच गया है। सिंचाई विभाग के

सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से जब पूछा जाता है तो बिजली कटौती एवं मकैनिकल फाल्ट बता कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं जब कि एक सप्ताह पूर्व से ही बंद नहर से सम्बंधित तकनीकी खराबी ठीक नहीं कर सके और न ही बिजली व्यवस्था ही ठीक करा सके। जिसके कारण आज किसानों की धान की रोपाई बाधित हो गई है वहीं महंगी बीज खाद डालकर धान की नर्सरी भी सूखने के कगार पर पहुंच गया है। अगर समय रहते नहर चालू नहीं किया गया तो दो दिनों के अंदर ज़िला मुख्यालय पर किसान धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उक्त सम्बंध में सिंचाई विभाग ओबरा प्रखंड जेई विशाल शर्मा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि डेली के डेली रिपोर्ट ऊपर भेज दिया जाता है। मैकेनिकल फाल्ट दूर कर बिजली कटौती दुरुस्त कर जल्द ही नहर चालू कर दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal