रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कस्बा के टीसीडी ग्राउंड पर कई सप्ताह से चल रहे मेले का समापन हुआ। आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन मेले में इतनी भीड़ उमड़ी की चारों तरफ लोगों की भीड़ खचाखच भरी रही और व्रत धारी महिलाओं ने भी सावन मेले का खूब आनंद लिया। मेले में लगे बड़े झूले

टोरी टोरी झूले, ब्रेक डांस, ट्रेन सहित छोटे बच्चों के घूमने हेतु पानी वाले स्टीमर सहित अन्य मनोरंजन हेतु लगे उपकरणों व मशीनों पर बैठकर खूब ठहाके मारकर लुफ्त उठाया, वहीं मेले में समय-समय पर अलाउंस भी किया गया कि मेले का आज अंतिम दिन है, जो शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन चल रहा था, मेले में लोगों ने घर

के उपयोगी सामानों की भी खूब खरीदारी किया, वहीं प्रदर्शनी के मैनेजर चिंटू शाह से मेले के बाबत जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि 5 अगस्त तक परगना मजिस्ट्रेट के द्वारा परमिशन मिला था, जिसका आज अंतिम दिन था,श। अब दुद्धी शहर से दूसरे शहर के लिए यह प्रदर्शनी, मीना बाजार जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal