गाजे-बाजे के साथ रेघड़ा शिव मंदिर से किये प्रस्थान
जनप्रतिनिधियों ने आर्थिक मदद व फल फूल भेट कर दिया शुभकामनाएं
ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत जोरुखाड़ से नवयुवक कावरिया बम का जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिये रवाना हुए जो जोरुखाड़ देवी- देवताओं को पूजा अर्चना करते हुए बाजे-गाजे के साथ झूमते नाचते गाते दर्जनों के तदात में रेघड़ा शिव मंदिर पहुचे। वहाँ पंडित अनुज कुमार मिश्रा ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कराकर देवघर बाबा बैजनाथ बाबा बासुकीनाथ दर्शन को

प्रस्थान किये। जिसमे महेंद्र यादव, गिरवर यादव, विजय यादव, प्रकाश यादव, राजकुमार, प्रेम चंद, रामधारी, सीता देवी, कमला देवी, निभा देवी, शिला देवी, कमलावती देवी, राजेन्द्र यादव, सरजु गुप्ता सहित दर्जनों काँवरिया बम शामिल रहे और कावरिया बम ने खुशी से झूमते हुए कहा कि

हम सभी लोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी मां गंगा से जल उठाकर बाबा बैजनाथ बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे और घर परिवार के साथ साथ गांव जवार व क्षेत्र में सुख शान्ति की भी कामना करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल यादव, रामकुमार यादव, मुकेश गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण महिला, पुरुष मौजूद थे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					