ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग पर आज दोपहर घर से भागे दो प्रेमी युगल जोडी को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने धर दबोचा। सूचना पर पहुंचे नगर ऊंटरी झारखंड के थाना पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को पकड कर अपने साथ ले गए। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र से सटे राज्य झारखंड के नगरउटारी थाना अंतर्गत पाल्हे गांव निवासी छोटेलाल साव ने बिलखते हुए बताया कि मेरी पुत्री को कांडी थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी रंजीत गुप्ता

पुत्र प्रहलाद साव ने बीते मंगलवार को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गया था जिसकी सूचना हम प्रार्थी के द्वारा नगर उटारी थाने में देने के पश्चात अपने परिजनों के साथ खोजबीन कर ही रहा था इसी बीच आज मालूम चला कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर दो प्रेमी युगल जोड़े बैठे हैं सूचना के निशान देही पर हम व हमारे परिजन मौके पर पहुंच ही रहे थे कि दोनों लोग रेलवे स्टेशन से निकाल कर पैदल रेलवे स्टेशन विंढमगंज मार्ग की ओर निकल गए। इसी बीच हम अपने परिजनों के साथ मौके पर आकर दोनों लोगों को पकड़ने की कोशिश किया तो भागने लगे शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लोगों को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात झारखंड नगर उटारी थाने को सूचित किया गया सूचना पर थाने के एस आई संदीप कुमार रवि अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों प्रेमी युगल को अपने साथ गाड़ी में बैठकर ले गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय राहगीर व ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal