दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार)। कई वर्षों के बाद लौवा नदी में जलधारा का प्रवाह हुआ है, जिससे लोगों में खुशी देखी जा रही है। इस बार बरसात होने के कारण माह अगस्त के सावन के दूसरे पखवाड़े में नदी की जल धारा में प्रवाह देखने को
मिली । नदी में जल प्रवाह होने से नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों में राहत महसूस किया गया। इधर कई वर्षों से बरसात न होने के कारण नदियां सुखी वीरान पड़ी हुई थी। इस बार दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते लौवा नदी की जल धारा में प्रवाह शुरू हो गई है, नदी में पानी प्रवाह होने से जल जीवन व जीव जंतु, पशु पक्षीयों को पानी पीने के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगा।