सीएचसी से रिटायर हुए वार्ड आया और वार्ड ब्वाय
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त हुए दो स्वास्थ्यकर्मियों को विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। वृहस्पतिवार को ओपीडी समाप्ति के उपरांत केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 31 जुलाई को वार्ड ब्वाय रामेश्वर प्रसाद व दिसंबर 23 में सेवानिवृत्त हुईं वार्ड आया नीता कन्नौजिया को नम आंखों से विदाई दी गई। विदाई समारोह को डॉ प्रकाश चंद जायसवाल, डॉ मनोज

एक्का, डॉ संजीव, बीपीएम संदीप सिंह, बड़े बाबू संतोष कुमार, एलटी सीताराम आदि ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सुपरिटेंडेंट डॉ शाह आलम ने कहा कि रामेश्वर इस अस्पताल की कमजोरी हैं। बिजली, पानी से लेकर अपने चिकित्सकीय कार्यों के निर्वहन में इन्हें महारत हासिल है। स्थानीय स्तर पर विभाग इन्हें जोड़कर अपने साथ रखेगा। वर्ष 1985 में रामेश्वर प्रसाद व वर्ष 1989 में नीता कन्नौजिया ने दुद्धी में नौकरी शुरू कर स्वच्छ छवि के साथ रिटायर हुए। सेवानिवृत्त के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत उपस्थिजनों को एक-एक पौधा वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वरुणानिधि, डॉ स्मिता सिंह, डॉ श्रेया, डॉ अणिमा यादव, फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव, एलटी राकेश तिवारी, किरन सिस्टर, देवंती, पूनम, बीसीपीएम सुनीता, दीपक सिंह, रामप्रवेश, सीएचओ शिल्पी, तनुजा, मधु सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal