रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। क्षेत्र के करहिया ग्राम पंचायत के घिचोरवा में खेत की जुताई करते वक्त एक युवक सर्पदंश का शिकार हो

गया। मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय जददुनाथ पुत्र स्व करमु निवासी करहिया घिचोरवा को खेत मे जुताई करते वक्त किसी विषैले सर्प ने पैर में काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज हेतु युवक को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया समाचार लिखे जाने तक जहाँ इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal