ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। आधार सेंटर में नया आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। विंढमगंज क्षेत्र में 20 किलोमीटर दुरी से विंढमगंज डाकघर में आ रहे है काफी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने, संसोधन के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। आधार केंद्रों पर अचानक भीड़ उमड़ने का कारण अधिकारी राशन कार्ड के ई केवाईसी कराने को बता रहे हैं। ई-केवाईसी के दौरान राशन कार्ड में दर्ज नामों

का आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है। ऐसे में यूनिट न कट जाए, इसके लिए कार्डधारक डाकघरों में आधार कार्ड में संशोधन के लिए जुट रहे हैं। वहीं, स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने वाले व जिन बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो गई है, उनके आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने वाले अभिभावकों की भी भीड़ जुट रही है। सुबह से लगानी पड़ रही लाइन काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। विंढमगंज डाकघर में आधार कार्ड में नाम, पता,

जन्मतिथि का संशोधन करानेआए मनोज जायसवाल, अशोक यादव कचनरवा निवासी आदि ने बताया कि वह तीन चार दिनों से आधार कार्ड में संशोधन के लिए दौड़ रहे हैं। डाकघर से बाहर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।फिर भी काम नहीं हो रही है काफी परेशान हूं कोन क्षेत्र में एक भी आधार सेंटर नहीं है हम सभी को मजबूरी में यहां आना होता है भारी आबादी वाले क्षेत्र में सेंटर न होना दुर्भाग्य पूर्ण है। वहीं जयकुमार,अनील, अशोक यादव ने कहां कि हर लोग आधार अपडेट कराने डाकघर पहुंच रहे जिससे भीड़ हो जा रही हम सभी की मांग है की कैंप का आयोजन होना चाहिए जिससे ग्रामीणों की समस्या दुर हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal