दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। स्थानीय कस्बा के विभिन्न वार्डों में आज रविवार की शाम तीन बेजुबान पशु अलग-अलग स्थानो पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे, कि बेजुबान पशुओं की जान नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं उनके प्रतिनिधि देवेश मोहन सहित नगर पंचायत कर्मियों ने सूझबूझ एवं तत्परता से बचाई जा सकी। आपको बता दे
कि सीएचसी दुद्धि के ठीक पीछे शौचालय के सेफ्टी टैंक में एक भारी भरकम सांड लगभग 4:00 बजे शाम गिरकर छटपटा रहा था, जिसकी जानकारी पंचायत अध्यक्ष दुद्धी को दी गई, सूचना पाकर तुरंत मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ पहुंच गए और कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 2 घंटे के बाद सेफ्टी टैंक में गिरे
हुए सांड (बैल) को सुरक्षित बाहर निकलवाया। वही वार्ड नंबर 5 पंचदेव मंदिर के ठीक समीप एक कुएं में एक बकरी भी गिरी थी, जिसकी आवाज सुन आसपास के नगरवासी कुएं के पास इकट्ठा हो गए और नगर अध्यक्ष को सूचना दिया,सूचना पर पहुंचे नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि ने नगर पंचायत कर्मियों के मदद से बकरी को कुए से सुरक्षित बाहर निकलवाया, जिससे कुए मे गिरे हुए बकरी की जान बच गई। देर शाम वार्ड नंबर 01 के काली मंदिर मोड़ के पास एक गौ माता किसी अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होकर सड़क किनारे दर्द से कराहते हुए पड़ी हुई थी ,जिसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल रूप से घायल गौ माता का इलाज कराया एवं पशु स्वामी को सख्त हिदायत देते हुए सुपुर्द किया, वही एक ही दिन में तीन बेजुबानों की जान बचाने व सूचना पर तत्काल रूप से उपस्थित हो जाने को लेकर दुद्धी नगर के लोगों में चर्चाएं खूब हो रही हैं और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन सहित उनके जनप्रतिनिधि व कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की जा रही है! इस मौके पर डा. शाह आलम डॉ मनोज एक्का,नगर पंचायत कुर्मी उमेश अग्रहरि जितेंद्र पहलवान सभासद धीरज जायसवाल, पत्रकार देवेश मोहन, रवि सिंह ,स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र मौर्य, रामेश्वर सहित अन्य सफाईकर्मी मौजूद रहे ।