कराटे बेल्ट टेस्ट में बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल

सेंसई सुरेश पाल व किशन राज ने दी बधाई

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खंड के गांधी ग्रामोद्योग सलखन के प्रांगण में रविवार को आयोजित सोतोकान रियोक्यो कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में वाराणसी से चलकर आए नेशनल कराटे रेफरी सेंसई सुरेश

पाल के सानिध्य में कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी बच्चे विमलेश भारती, रवि शंकर, जग नारायण , अर्चना प्रजापति, साधना, रुद्र कुमार और पवन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में 200

मीटर की सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिमा पाल व बल्लू वर्मा को गोल्ड तथा शीतल शर्मा व दीपक मरकाम को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में काजल विश्वकर्मा, कृष्णा और उज्ज्वल ने गोल्ड मेडल महिमा विश्वकर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेफरी सुरेश पाल और कराटे ट्रेनर सेंसई किशन राज ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Translate »